अभ्यास GK .COM HOME JOB GK Motivation News CTET

motivation for success 5 tips change your life

Motivation for success 5 tips change your life


 motivation for success 5 tips change your life
 motivation for success
5 tips change your life
पहले जीवन में बदलाव सिर्फ एक विकल्प के रूप में था, लेकिन अब यह बदलाव जरूरी हो चुका है।  ज्यादातर लोगों को बदलाव की प्रक्रिया को शुरू करना आता है लेकिन उसके परिणाम तक पहुंचने में कम लोग ही सफल हो पाते हैं।  हमें अपने जीवन के लिए यह विचारधारा और बहुत सी चीजों में बदलाव करना होगा जिससे स्वास्थ्य
, शिक्षा , कैरियर , रिश्ता व अन्य आदतों में ढलना होगा। 

अपनी बदलाव के प्रारंभिक पांच बदलाव नीचे बताए गए हैं उसे सर्वप्रथम समझिए और करके देखिए।

 पहला बदलाव क्या करना है, क्या बदलना है, और उसे क्यों बदलना है?

यह बात सब करते हैं कि हमें बदलना चाहिए बदलाव जरूरी है , आदि लेकिन इसे कैसे पहचाने की क्या बदलना है, वह क्यों बदलना है ? पहले अपने आपसे यह सवाल करें, कि आप अभी जो कर रहे हैं उससे कितना संतुष्ट है?  हमें समझना होगा कि क्या बदलना है यदि हम बाहरी दबाव से या प्रभाव से बदलते हैं तो यह बदलाव अधिक दिनों तक ज्यादा समय तक हमें प्रेरित नहीं कर सकता।  जो बदलने लायक है केवल उसी को ही बदलिए।
 motivation for success 5 tips change your life
 motivation for success
5 tips change your life
  • प्रतियोगिता परीक्षा के लिए टाइम मेंयनेजमेंट करे :- Click hear

 दूसरा बदलावबदलाव की ओर धीरे-धीरे आगे पढ़ें।

कोई भी नया काम या बदलाव हमारे लिए मानसिक व शारीरिक दबाव बनाता है यानी नए काम के लिए हमें अपने डर से गुजरना होगा। यह डर किसी भी नए काम को करने में नए लोगों से मिलने में नई जगह पर जाने में होता है। इसलिए जब डर से दोस्ती करनी हो धीरे धीरे करो यानी बदलाव को छोटे टुकड़ों में बांट लो। किसी भी आदत या काम को थोड़ा शुरू करना है और फिर उसे उसी प्रकार धीरे-धीरे आगे बढ़ाते जाना है। अगर यह तरीका अपनाते हैं तो शारीरिक और मानसिक रूप से बदलाव के अभ्यस्त हो जाते हैं और धीरे-धीरे सफलता को प्राप्त कर पाते हैं । यह बदलाव महत्वपूर्ण है।

 तीसरा बदलाव
अगले बदलाव की तैयारी रखें।

जब भी लगने लगे कि सब कुछ ठीक चल रहा है काफी समय से कुछ नहीं सीखा है और एक ही तरह के नीरस रूटीन के आदी हो गए हैं तो थोड़ा रुके। आप फिर से बदलाव की यात्रा के लिए तैयार कर ले। बाहरी बदलाव से ज्यादा जरूरी आंतरिक बदलाव होता है। लोगों को बाहरी बदलाव जल्दी नजर आएगा लेकिन उसको प्रेरित आंतरिक बदलाव करेगा।  उसी आंतरिक बदलाव से स्थाई परिणाम मिलेंगे। बदलाव के लिए तैयार रहें क्योंकि आप जान गए हैं कि जीवन में कुछ स्थाई नहीं है सब परिवर्तनशील है।

  • प्रतियोगिता परीक्षा के लिए टाइम मेंयनेजमेंट करे :- Click hear

 चौथा बदलाव
लंबे अभ्यास के लिए खुद को तैयार रखें।

जिसने भी बड़े लक्ष्य प्राप्त किए हैं उसने लंबे समय तक अभ्यास किया है। थोड़े समय की आदतें स्थाई नहीं होती है। बदलाव को जीवन का हिस्सा बनाने के लिए लंबे समय तक अभ्यास करते रहना होगा। इसके लिए विजन स्टेटमेंट तैयार करें जो हमें प्रेरित करता रहे। वह ऐसा हो कि जब भी हम उसे पढ़ें तो हम प्रेरित हो जाएं ऐसा प्रतीत हो कि वह काम बदलाव अभी आपके सामने हो रहा है। प्रारंभिक 20 से 30 दिनों तक किसी भी आदत के पनपने का समय होता है और यह धीरे-धीरे आदत 90 दिनों में अपने जीवन का हिस्सा बनता है। क्योंकि तब तक दिमाग में उसके न्यूरो पाठ बन जाते हैं इसलिए धैर्य और अभ्यास के लिए खुद को तैयार रखें। सफलता पाने के लिए अभ्यास बहुत जरूरी है।
 motivation for success 5 tips change your life
 motivation for success
5 tips change your life

 पांचवा बदलाव
स्वयं में थोड़ी नरमी बरतें।

बदलाव के साथ सहज होने के लिए आप खुद पर बेवजह दबाव ना बनाएं। अब जब बदलाव की प्रक्रिया अपना रहे हैं तो कई बार ऐसा होता है कि हम उस नए अभ्यास आदत या बदलाव को कर नहीं पाते हैं। इस परिस्थिति में हताश होने की बजाय यह समझें कि हम कुछ बदलाव चाह रहे हैं और किसी बदलाव में मानसिक व शारीरिक अवस्था के वर्षों से बने हुए पैटर्न टूटने में वक्त लेता है। हम मनुष्य आरामदायक अवस्था में ही रहने के आदी होते हैं इसलिए जब भी वह काम ना हो पाए तो असहजता से स्वीकार और फिर से अभ्यास में जुट जाए। आप अपने लक्ष्य पर फोकस करें।

 सफलता पाने के लिए लगातार अभ्यास जरूरी है।👍💥


Link


यह भी पढ़े महत्वपूर्ण जानकारी एवं सम्पूर्ण विवरण के साथ 👍 ✍

  • पैरामेडिकल की जानकारी ;- click hear
  • बाल मनोविज्ञान ctet exam ;- click hear
  • शिक्षा मनोविज्ञान  ;- click hear
  • अधिगम के विकार CTET एग्जाम :- Click hear
  • Cg psc syllabus :- Click here
  • निःशुल्क UPSC , psc की तैयारी :- Click hear
  • CTET FULL SYLLABUS :- Click hear
  • प्रतियोगिता परीक्षा के लिए टाइम मेंयनेजमेंट करे :- Click hear
  • 12th और 10th के बच्चे का टाइम मैनेजमेंट करे :- Click hear
  • सब इंस्पेक्टर भर्ती जल्दी करे आवेदन :- क्लिक hear
  • नागरिकता अधिनियम सम्पूर्ण जानकारी :- Click hear
  • पटवारी की 4207 पदों के लिए जल्दी करे आवेदन :- Click hear
  • विज्ञान के 4 रोचक तथ्य :- Click hear

















Share Post



Comment Instructure
आपके Comment का Reply जल्द ही मिल जाएगा आप दोबारा इस पोस्ट पर Visit करके अपने कमेंट का Reply देख सकते हैं
ऊपर Image/Text पर click करें