West Central Railway a requirement for job जबलपुर ( मध्य प्रदेश )
![]() |
West Central Railway job 10th pass |
तथा अपेंटिस नियम 1965 के आधीन प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु वर्ष 2019 2020 के लिए जबलपुर मंडल में आवंटित 1273 पदों पर प्रशिक्षुओं का चयन किया जाना है । जिसमें विभिन्न ट्रेडों के लिए अलग-अलग पद और अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गई है । इसके लिए पूरी जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता , आयु , आवेदन फीस , आवेदन की प्रक्रिया , आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां , आवेदन कैसे करें , के बारे में संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है । जिसे आप अवश्य भली-भांति पढ़ ले । इसके ऑफिशल वेबसाइट को अच्छे से पढ़ने के पश्चात ही आवेदन करें।
- प्रतियोगिता परीक्षा के लिए टाइम मेंयनेजमेंट करे :- Click hear
ऑनलाइन आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथियां :-
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि :- 15 जनवरी 2020
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 14 फरवरी 2020
आवेदन कर्ता की आयु सीमा :-
- अभ्यर्थी की आयु सीमा दिनांक 1 जनवरी 2020 को न्यूनतम आयु 15 वर्ष तथा 24 वर्ष से पूर्ण नहीं होना चाहिए।
- अर्थात अभ्यर्थी की आयु 15 से 24 वर्ष के मध्य होना चाहिए।
- अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
- अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।
- शारीरिक रूप से विकलांग अभ्यर्थियों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता :-
- अभ्यर्थी को 50% अंक के साथ 10वीं परीक्षा अथवा उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण किया होना आवश्यक है। साथ ही एनसीवीटी या एससीवीटी से उस फील्ड में आईटीआई होना आवश्यक है जिस ट्रेड में अभ्यर्थी अपेंटिस करना चाहता है।
- प्रतियोगिता परीक्षा के लिए टाइम मेंयनेजमेंट करे :- Click hear
चयन की प्रक्रिया :-
इसके लिए चयन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा , मौखिक परीक्षा या साक्षात्कार नहीं होगा। इसका मेरिट लिस्ट दसवीं में प्राप्त किए हुए अंकों के आधार पर तैयार किया जाएगा और उसी के हिसाब से अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा । इसमें आईटीआई का प्रतिशत नहीं जुड़ेगा।
ऑनलाइन आवेदन शुल्क :-
- इसमें प्रवेश करने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क ₹100 + MP online portal fees 70 rupaye + 18 % GST
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति , महिला , भूतपूर्व सैनिक एवं विकलांग कोटा के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क नहीं लगेगा सिर्फ MP online portal fees 70 rupaye + 18 % GST देना होगा।
अपेंटिस के लिए कौन-कौन सी tred है :-
अपेंटिस प्रशिक्षण के लिए कुल 31 ट्रेड है जिसके लिए 1273 पद भरा जाना है।
31 ट्रेड निम्न है :-
Diesel mechanic , electrician , welder ( gas and electric) , machinist , fitter , Turner , wireman , Mason , Carpenter , painter , gardener , florist & landscaping , pump operators cum mechanic , horticulture assistant , electronic mechanic , Information and Communication technician , computer operator and programming assistant , stenographer English and Hindi , Baker & confectioner , apprentice food production , hotel clerk , Digital Photography , assistant front officer manager , computer networking technician , creche management assistant , Secretariat assistant , housekeeper , health Sanitary Inspector , dental laboratory technician .
इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए www.mponline.gov.in में संपर्क करें ।
Comment Instructure
आपके Comment का Reply जल्द ही मिल जाएगा आप दोबारा इस पोस्ट पर Visit करके अपने कमेंट का Reply देख सकते हैं
आपके Comment का Reply जल्द ही मिल जाएगा आप दोबारा इस पोस्ट पर Visit करके अपने कमेंट का Reply देख सकते हैं