![]() |
National Institute of immunology NII में निकली 10th , 12th , ITI , स्नातक , स्नातकोत्तर वालो के लिए जॉब |
biotechnology . Ministry of Science and Technology Government of India .
The institute invite online application for eligible and interested candidate for filling up to following we can see under administrative and Technical are direct requirement basic .
National Institute of immunology (NII) की और से 10वीं, 12वीं, आईटीआई डिप्लोमा, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन किए हुए अभ्यर्थियों के लिए जॉब निकाला है। यह भर्तियां ग्रुप बी आर ग्रुप सी के लिए होगी। जिसका वेतनमान लेवल 7 के अनुसार मानदेय होगा। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के जरिए आवेदन की ऑनलाइन तिथि की जानकारी और योग्यताएं साथ ही साथ भर्ती से संबंधित सभी जानकारियां इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
कुल रिक्त पदों की संख्या :- 24
(01) टेक्निकल ऑफिसर ग्रुप बी :- 5 पद
योग्यता :- M.Sc. + 2 साल का अनुभव या
B.Sc. + 5 साल का अनुभव
(02) टेक्नीशियन फर्स्ट ग्रुप सी :- 3 पद
योग्यता :- B.Sc. + 1 साल का अनुभव
(03) टेक्नीशियन सेकंड ग्रुप सी :- 2 पद
योग्यता :- मैट्रिक + आईटीआई कंप्लीट + 3 साल का अनुभव
(04) ट्रेडमैन प्लंबर ग्रुप सी :- 1 पद
योग्यता :- आईटीआई कंप्लीट + 1 साल का अनुभव या
सातवीं पास + 10 साल का अनुभव
(05) मैनेजमेंट असिस्टेंट ग्रुप बी :- 7 पद
योग्यता :- स्नातक + 3 साल का अनुभव
(06) जूनियर असिस्टेंट ग्रुप सी :- 1 पद
योग्यता :- 12th या उसी के समकक्ष एजुकेशन
(07) स्किल वर्क असिस्टेंट ग्रुप सी :- 5 पद
योग्यता :- मैट्रिक पास या उसी के समकक्ष एजुकेशन
ऑनलाइन आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां :-
- ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि :- 25 जनवरी 2020
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि :- 17 फरवरी 2020
अभ्यर्थियों की आयु सीमा :-
इन पदों की भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष रखी गई है। अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आयु सीमा में कुछ छूट दी गई है। आयु जन्म से लेकर 17 फरवरी 2020 तक को गिना जाएगा कि आप कितने वर्ष के हो।
आवेदन करने के लिए फीस:-
इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क 500 रुपए रखा गया है । यदि आप एक से अधिक पदों पर आवेदन करना चाहते हो तो सभी पदों के लिए अलग से फीस जमा करना होगा । एक बार जमा की गई फीस पुनः वापस नहीं किया जाएगा ।परीक्षा का पैटर्न:- 🛃
यह परीक्षा दो चरणों में संपन्न कराई जाएगी ।प्रथम चरण में ओएमआर सीट के माध्यम से परीक्षा ली जाएगी ।
दूसरे चरण में ट्रेड स्किल कंप्यूटर नॉलेज का टेस्ट लिया जाएगा ।
परीक्षा एवं प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए इसके ऑफिशल वेबसाइट पर www.nii.res.in पर विजिट करते रहे।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन pdf डाउनलोड करने के लिए :- यहाँ क्लिक करें
Tip :- आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ें।
Link
यह भी पढ़े महत्वपूर्ण जानकारी एवं सम्पूर्ण विवरण के साथ 👍 ✍
- पैरामेडिकल की जानकारी ;- click hear
- बाल मनोविज्ञान ctet exam ;- click hear
- शिक्षा मनोविज्ञान ;- click hear
- अधिगम के विकार CTET एग्जाम :- Click hear
- Cg psc syllabus :- Click here
- निःशुल्क UPSC , psc की तैयारी :- Click hear
- CTET FULL SYLLABUS :- Click hear
- प्रतियोगिता परीक्षा के लिए टाइम मेंयनेजमेंट करे :- Click hear
- 12th और 10th के बच्चे का टाइम मैनेजमेंट करे :- Click hear
- सब इंस्पेक्टर भर्ती जल्दी करे आवेदन :- क्लिक hear
- नागरिकता अधिनियम सम्पूर्ण जानकारी :- Click hear
- पटवारी की 4207 पदों के लिए जल्दी करे आवेदन :- Click hear
- विज्ञान के 4 रोचक तथ्य :- Click hear
Comment Instructure
आपके Comment का Reply जल्द ही मिल जाएगा आप दोबारा इस पोस्ट पर Visit करके अपने कमेंट का Reply देख सकते हैं
आपके Comment का Reply जल्द ही मिल जाएगा आप दोबारा इस पोस्ट पर Visit करके अपने कमेंट का Reply देख सकते हैं