Ctet exam July 2020
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जुलाई 2020 के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी हो चुका है । इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना प्रारंभ हो चुकी है।
यह ctet exam का 14 वे संस्करण है , जो पूरे भारत देश के 112 शहरों में परीक्षा केंद्र बना कर परीक्षा सम्पन होनी है। यह परीक्षा 20 भाषा में होनी है।
परीक्षा से संबंधित विस्तृत नोटिफिकेशन , पाठ्यक्रम , योग्यता , परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथियाँ , मापदंड , परीक्षा शुल्क , परीक्षा समय सारणी , परीक्षा का सिलेबस आदि सभी जानकारी नीचे दी गयी है ।
परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथियां :-
- ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि :- 24 जनवरी 2020
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 24 फरवरी 2020
- फीस जमा करने की अंतिम तिथि :- 27 फरवरी 2020
परीक्षा की तिथि :- 05 जुलाई 2020
- CTET FULL SYLLABUS :- Click hear
पेपर 01 :- सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक
पेपर 02 :- दोपहर 2:00 से 04:30 बजे तक
परीक्षा शुल्क :-
(1) कोई भी एक पेपर के लिए
ST , SC :- 500 ₹
OBC , GEN. :- 1000 ₹
(2) दोनो पेपर के लिए
ST , SC :- 600 ₹
OBC , GEN :- 1200 ₹
पेपर 01 ( class 01 to 05 ) :- पेपर 1 को वे विद्यार्थी दिलाते हैं जो कक्षा पहली से कक्षा पांचवी तक के शिक्षक बनने के लिए योग्यता रखते हैं ।
पेपर 02 (class 06 to 08 ) :- पेपर 2 को वे विद्यार्थी दिलाते हैं जो कक्षा छठवीं से कक्षा आठवीं तक के शिक्षक बनने की योग्यता रखते हैं।
- CTET FULL SYLLABUS :- Click hear
(1) बाल विकास :- ( 30 प्रश्न , 30 अंक )
(2) भाषा 01 :- ( 30 प्रश्न , 30 अंक )
(3) भाषा 02 :- ( 30 प्रश्न , 30 अंक )
(4) गाणित :- ( 30 प्रश्न , 30 अंक )
(5) पर्यावरण :- ( 30 प्रश्न , 30 अंक )
------------------------------------------------------------------------
कुल :- (150 प्रश्न , 150 अंक )
पेपर 02 में कितने कितने प्रश्न कहा कहा से पूछे जाएंगे :-
(1) बाल विकास :- ( 30 प्रश्न , 30 अंक )
(2) भाषा 01 :- ( 30 प्रश्न , 30 अंक )
(3) भाषा 02 :- ( 30 प्रश्न , 30 अंक )
(4) विज्ञान गाणित या सा. विज्ञान :- ( 60 प्रश्न , 60 अंक )
-------------------------------------------------------------------------
कुल :- (150 प्रश्न , 150 अंक )
- CTET FULL SYLLABUS :- Click hear
Comment Instructure
आपके Comment का Reply जल्द ही मिल जाएगा आप दोबारा इस पोस्ट पर Visit करके अपने कमेंट का Reply देख सकते हैं
आपके Comment का Reply जल्द ही मिल जाएगा आप दोबारा इस पोस्ट पर Visit करके अपने कमेंट का Reply देख सकते हैं