अभ्यास GK .COM HOME JOB GK Motivation News CTET

Tet exam ki tyari kyse are / tet exam me achhe number kyse laye


Tet exam 2020 शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करना बहुत जरूरी हो जाता है जब अभ्यर्थी का डीएड B.Ed पूर्ण हो चुका होता है।
टीईटी पास व्यक्ति ही शिक्षक सहायक शिक्षक बनने के योग्य माना जाता है। यह परीक्षा केवल वही अभ्यर्थी दे सकते हैं जिनका D.Ed B.Ed हो
चुका हो। एक बहुत ही सुनहरा मौका अभ्यर्थियों के पास हैं। छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 का आयोजन व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर की ओर से आयोजित की जा रही है । जिसके लिए राज्य शैक्षणिक अनुसंधान परिषद की ओर से अनुमति प्राप्त हो चुकी है। जिसके लिए 22 मार्च 2020 को शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन होगा। इस परीक्षा में कोलर दो पेपर होंगे। पहला पेपर कक्षा पहली से कक्षा पांचवी तक के सहायक शिक्षक बनने के लिए होगा। दूसरा पेपर कक्षा छतरी से कक्षा आठवीं तक के शिक्षक बनने के लिए होगा।
  • प्रतियोगिता परीक्षा के लिए टाइम मेंयनेजमेंट करे :- Click hear
  • 12th और 10th के बच्चे का टाइम मैनेजमेंट करे :- Click hear

इस परीक्षा में कुल 150 अंकों के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें बाल विकास हिंदी अंग्रेजी पर्यावरण तथा paper2 के लिए सामाजिक विज्ञान एवं गणित तथा विज्ञान चयन विषय होगा।

यह परीक्षा केवल पासिंग मार्क के लिए होगा इस परीक्षा में कोई ऋण आत्मक मूल्यांकन नहीं किया जाएगा।

इस परीक्षा में पासिंग मार्क कितना है ?
यह परीक्षा 150 अंकों का होगा जिसमें अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , अन्य पिछड़ा वर्ग को 50% अंक लाना अनिवार्य है अर्थात 150 में से 75 अंक लाना होगा। आर सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 60% लाना अनिवार्य है अर्थ 150 में से 90 नंबर लाना होगा।

प्रवेश पत्र कब उपलब्ध होगी :-
इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से 13 फरवरी 2020 को cg व्यपाम के ऑफिसियल वेबसाइट में उपलब्ध करा दी जाएगी । जिसे अभ्यर्थी आसानी से डाऊनलोड कर सकते है। 

शिक्षक पात्रता परीक्षा की मान्यता कब तक होती है ? :- 
शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर 01 व पेपर 02 में एक बार पास हो जाने के बाद प्राप्त मार्कसीट अथवा सलटीपीकेट की वैधता 7 वर्ष की होती है ।  इस सात वर्षों के दौरान अगर शिक्षक भर्ती निकलता है तो इस tet पास पात्र सलटीपीकेट मान्य होगा। यदि 7 वर्ष पुराना है तो इसकी मान्यता स्वतः ही समाप्त हो जाएगी।

  • प्रतियोगिता परीक्षा के लिए टाइम मेंयनेजमेंट करे :- Click hear
  • 12th और 10th के बच्चे का टाइम मैनेजमेंट करे :- Click hear 


Share Post



Comment Instructure
आपके Comment का Reply जल्द ही मिल जाएगा आप दोबारा इस पोस्ट पर Visit करके अपने कमेंट का Reply देख सकते हैं
ऊपर Image/Text पर click करें