![]() |
Cg Tet 2020 cg vyapam exam legibility for students |
Cg Tet exam 2020:-
कार्यालय छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर के द्वारा राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद छत्तीसगढ़ के अंतर्गत शिक्षक पात्रता परीक्षा सीजी CG TET 2020 के लिए ऑनलाइन संबंधी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया गया है।जिसके अंतर्गत इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी इस परीक्षा में फार्म भर कर के। परीक्षा दिला सकते हैं। इस परीक्षा को दिलाने के लिए। क्या-क्या योग्यताएं अभ्यर्थी के पास होनी चाहिए? सभी जानकारी नीचे दी गई है। कृपया नीचे पूरा पढ़ें।
- बाल मनोविज्ञान ctet exam ;- click hear
- शिक्षा मनोविज्ञान ;- click hear
- अधिगम के विकार CTET एग्जाम :- Click hear
अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता कितनी होनी चाहिए?
वे अभ्यर्थी जो सीजी टीईटी 2020 दिला रहे हैं। उसके पास शैक्षणिक योग्यता के तौर पर D.Ed B.Ed होना अनिवार्य है।
पेपर 1 ( कक्षा पहली से पांचवी तक के लिए ) शैक्षणिक योग्यता :-
वे अभ्यर्थी जो पेपर 1 के लिए अर्थात कक्षा पहली से कक्षा पांचवी तक के सहायक शिक्षक बनना चाहते हैं। उन अभ्यर्थियों के पास केंद्रीय राज्य से बारहवीं उत्तीर्ण किया हो साथ ही साथ डिप्लोमा इन एजुकेशन अर्थात डीएड किया होना आवश्यक है। यदि अभ्यर्थी। डीएड द्वितीय वर्ष में है। तो भी फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। प्रथम वर्ष बीएड करने वाले अभ्यर्थी इसमें फार्म नहीं भर सकते।
पेपर 2 ( कक्षा छठवीं से कक्षा आठवीं तक के लिए ) शैक्षणिक योग्यता:-
वे अभ्यर्थी जो पेपर 2 के लिए अर्थात कक्षा छठवीं से कक्षा आठवीं तक के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं उन अभ्यर्थियों के पास केंद्र राज्य से बारहवीं उत्तीर्ण किया हो और किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक पास किया होना आवश्यक है। साथ ही साथ B.Ed द्वी वर्षीय या 1 वर्षीय पाठ्यक्रम पूर्ण किया होना आवश्यक है। वे अभ्यर्थी जो अभी B.Ed के तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर में है या अंतिम वर्ष में है तो यह फॉर्म भर सकते हैं। B.Ed करने वाले वह अभ्यर्थी जो। प्रथम द्वितीय सेमेस्टर में या प्रथम वर्ष में है। यह फॉर्म नहीं भर सकते।
आयु सीमा क्या होनी चाहिए?
अभ्यर्थी की आयु सीमा 21 वर्ष पूर्ण कर लिया होना आवश्यक है।
अभ्यर्थी का निवास स्थान :-
अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ का निवासी होना आवश्यक है।
परीक्षा संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां :-
- Cg teg 2020। के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 14 फरवरी 2020 से प्रारंभ हो जाएगी।
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 मार्च 2020 रात्रि 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
- Cg व्यापम द्वारा प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि वेबसाइट में 13 मार्च 2020 शुक्रवार को अपलोड कर दिया जाएगा।
- Cg Tet 2020 के परीक्षा तिथि 20 मार्च 2020 दिन रविवार को रखा गया है।
इसे भी पढ़े :-
- बाल मनोविज्ञान cg tet exam ;- click hear
- शिक्षा मनोविज्ञान ;- click hear
- अधिगम के विकार CG TET एग्जाम :- Click hear
Comment Instructure
आपके Comment का Reply जल्द ही मिल जाएगा आप दोबारा इस पोस्ट पर Visit करके अपने कमेंट का Reply देख सकते हैं
आपके Comment का Reply जल्द ही मिल जाएगा आप दोबारा इस पोस्ट पर Visit करके अपने कमेंट का Reply देख सकते हैं