अभ्यास GK .COM HOME JOB GK Motivation News CTET

Upsc 2020 IAS , IPS , IFS exam notification declaring for this year

Upsc 2020 IAS , IPS , IFS exam notification declaring for this year



Upsc 2020 IAS , IPS , IFS exam notification
Upsc 2020 IAS , IPS , IFS exam notification
Upsc IAS IPS IFS  रिक्त पदों को भरने के लिए विकेंसी जारी किया है और ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होकर के इंसर्विस को ज्वाइन कर सकते हैं।

 संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 2020 के लिए प्रथम रैंक एवं द्वितीय रैंक के अधिकारियों के रिक्त पदों के  पूर्ति के लिए परीक्षा आयोजित करेगी। 
  • निःशुल्क UPSC , psc की तैयारी :- Click hear

 ऑनलाइन आवेदन की तिथियां :-

  •  ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि  12 फरवरी 2020
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 3 मार्च 2020 संध्या 6:00 बजे तक

 पदों की संख्या :-

 कुल रिक्त पदों की संख्या 796 है। जिसमें सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, भूतपूर्व सैनिक, विकलांग एवं महिलाओं के लिए पदे आरक्षित  शामिल है।

 पदों के नाम :-

  • भारतीय प्रशासनिक सेवा 
  • भारतीय विदेश सेवा 
  • भारतीय पुलिस सेवा 
  • भारतीय डाक सेवा 
  • भारतीय लेखा परीक्षा सेवा 
  • भारतीय राजस्व सेवा 
  • भारतीय रक्षा लेखा सेवा 
  • भारतीय राजस्व सेवा आयकर 
  • भारतीय आयुध कारखाना सेवा 
  • भारतीय डाक सेवा 
  • भारतीय सिविल लेखा सेवा 
  • भारतीय रेलवे यातायात सेवा 
  • भारतीय रेलवे लेखा सेवा 
  • भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा 
  • भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा 
  • भारतीय रक्षा संपदा सेवा 
  • भारतीय सूचना सेवा 
  • भारतीय व्यापार सेवा 
  • भारतीय कार्बोरेटर विधि सेवा 
  • भारतीय सशस्त्र सेना मुख्यालय सिविल सेवा


परीक्षा में आवेदन करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए :-

 इस परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी को राज्य केंद्र से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना अनिवार्य है चाहे वह कोई भी विषय में स्नातक किया हो।

  • निःशुल्क UPSC , psc की तैयारी :- Click hear

 आयु सीमा क्या होनी चाहिए:- 

 उम्मीदवार की आयु 1 अगस्त 2020 को 21 वर्ष पूर्ण हुआ होना चाहिए किंतु 32 वर्ष नहीं होना चाहिए।अभ्यार्थी का जन्म 2 अगस्त 1988 से पहले और 1 अगस्त 1999 के बाद का नहीं होना चाहिए।

  आवेदन कैसे करें :-

 उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर विजिट करके अपना ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं विस्तृत जानकारी भी उपलब्ध है।  एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ कर ही आवेदन करें।

 परीक्षा का पैटर्न :-

  •   परीक्षा में उम्मीदवार द्वारा गलत उत्तर दिए जाने पर दंड दिया जाएगा यह दंड  1/3 के अनुसार से दंडित किया जाएगा।
  •  प्रारंभिक परीक्षा दो पेपर के साथ लिया जाएगा।
  •  प्रथम पेपर सामान्य अध्ययन का होगा। जिसके नंबर के अनुसार मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा। 
  • दूसरा पेपर सीसैट का होगा जो केवल क्वालीफाइंग अर्थात जिसे केवल  अभ्यर्थी को पास करना होगा। इसका नंबर मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ेगा।
  •  प्रत्येक पेपर 200 अंकों का होगा जिसमें दोनों पेपरों में 100-100 प्रश्न पूछे जाएंगे ।

 ऑनलाइन आवेदन शुल्क :-

  • इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को ₹100 का भुगतान करना होगा।  यह भुगतान आप क्रेडिट कार्ड /डेबिट कार्ड /नेट बैंकिंग आदि से कर सकते हैं । 
  •  महिला अभ्यर्थी, अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क नहीं लगेगा यह पूर्णता निशुल्क है।
 अधिक जानकारी के लिए संघ लोक सेवा आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके जानकारी प्राप्त करें तभी आवेदन करें।

  • निःशुल्क UPSC , psc की तैयारी :- Click hear

Share Post



Comment Instructure
आपके Comment का Reply जल्द ही मिल जाएगा आप दोबारा इस पोस्ट पर Visit करके अपने कमेंट का Reply देख सकते हैं
ऊपर Image/Text पर click करें