अभ्यास GK .COM HOME JOB GK Motivation News CTET

Chhattisgarh state scholarship online application expand in 30 December 2020

Chhattisgarh state scholarship online application expand in 30 December 2020

Chhattisgarh state scholarship online application expand in 30 December 2020



छत्तीसगढ़ स्टेट स्कॉलरशिप में फार्म भरने के लिए उसकी  ऑनलाइन आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया गया है जिसमें अभ्यार्थी अपने स्कॉलरशिप का ऑनलाइन आवेदन 30 दिसंबर 2020 तक कर सकेंगे। यह आवेदन सिर्फ अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए है। 

 जो अभ्यर्थी D.Ed B.Ed बीएससी बीएड b.a. B.Ed बीएससी नर्सिंग एमएससी नर्सिंग  पॉलिटेक्निक आईटीआई या अन्य कोई ट्रेनिंग ले रहे हो वह इस आवेदन को 30 दिसंबर 2020 के अंदर भर ले।

 आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास इनरोलमेंट नंबर , एडमिशन की तिथि,  ईमेल आईडी , बैंक डिटेल सभी होना अनिवार्य है। 

ऑनलाइन आवेदन भर आने के पश्चात  उसकी हार्ड अध्ययनरत संस्था में जमा करनी होगी जमा करने के लिए निम्न दस्तावेज साथ लगेंगे :- 
1) online aavedan ki hard copy
2) आय प्रमाण पत्र इनकम सर्टिफिकेट
3) जाति प्रमाण पत्र कास्ट सर्टिफिकेट
4) निवास प्रमाण पत्र
5) 10th मार्कशीट 
6) 12th मार्कशीट
7) 2 पासपोर्ट फोटो
8) बैंक पासबुक की छायाप्रति
 इन सभी दस्तावेजों को दो सेट में तैयार करके अपने संस्था में जमा  करना अनिवार्य है।

स्कॉलरशिप से संबंधित और ऑनलाइन आवेदन से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल या कठिनाई हो तो अपने संस्था से संपर्क करें। 

Share Post



Comment Instructure
आपके Comment का Reply जल्द ही मिल जाएगा आप दोबारा इस पोस्ट पर Visit करके अपने कमेंट का Reply देख सकते हैं
ऊपर Image/Text पर click करें