अभ्यास GK .COM HOME JOB GK Motivation News CTET

University admission open Pandit Sundarlal Sharma Open University

University admission open Pandit Sundarlal Sharma Open University

University admission open Pandit Sundarlal Sharma Open University


 पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय बिलासपुर की ओर से दिसंबर जनवरी 2021 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू कर दी है जिसमें 1 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ किया जा चुका है । इच्छुक अभ्यर्थी इस यूनिवर्सिटी से अपना ऑनलाइन आवेदन करके डिप्लोमा एवं डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। जिसमें स्नातक  स्नातकोत्तर diploma तथा पीजी डिप्लोमा शामिल है। 


विद्यालय प्रशासन ने वेबसाइट पर विस्तृत निर्देश जारी कर दिया है , जिसे आप नीचे दिए लिंक से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है - 

दिशा निर्देश - 

नए सत्र में स्नातक के पांच , स्नातकोत्तर के नौ एवं 15 डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश मिलेगा। स्नातक वर्ग में बीए, बीकॉम, बीएससी गणित व जीवविज्ञान , बीबीए , बीलिब सहित स्नातकोत्तर के एमए अंग्रेजी,हिंदी,संस्कृत,समाज शास्त्र , राजनीती शास्त्र, एमएससी गणित एमए शिक्षा तथा एमएसडब्ल्यू व एमकॉम में दाखिला ले सकेंगे। पीजी डिप्लोमा कोर्स में प्रमुख रूप से पर्यटन , जीएसटी सायबर लॉ, पत्रकारिता , सायकोलॉजी, योग साइंस सहित 12 वीं पास छात्रों के लिए डीसीए एवं रामचरित मानस पर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2021 निर्धारित है। 

आवेदन प्रक्रिया को बेहद आसान बनाया गया है , नीचे दिए गए प्रक्रिया को पहले समझें उसके बाद आवेदन करें - 

प्रक्रिया देखें -


1. सबसे पहले आवेदकों को मुक्त विश्वविद्यालय की विभागीय वेबसाइट - http://pssou.ac.in/ पर जाना होगा। 


2. ऑनलाइन एडमिशन पर सबसे पहले क्लीक करें। 


3. दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। 


4.  सभी दस्तावेज का पहले स्कैन कर ले। 

5. 200 kb के कलर फोटो और हस्ताक्षर को भी स्केन करके पहले रख लें। 

6. 10 वीं कक्षा से अंतिम कक्षा से अंतिम कक्षा तक के प्रमाण पत्रों को रखें। 

यह सावधानी रखें - 

1. माता पिता का नाम आधार कार्ड में दर्ज हो वही लिखें। 

2. अध्ययन केंद्र और विषयों का चुनाव सावधानी से करें। 


3. डेबिट, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, चालान आदि के माध्यम से शुल्क भुगतान होगा। 


4. चालान सिर्फ ग्रामीण बैंक अथवा बैंक ऑफ बड़ौदा का हो। पावती पास रखें 10 दिनों के बाद एसएमएस से सुचना मिलेगी। 

5. दिक्कत होने पर हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें। मो. - 9340941679 , 6264117181

6.  अच्छे से जानकारी लेकर ही आवेदन करें ।


Share Post



Comment Instructure
आपके Comment का Reply जल्द ही मिल जाएगा आप दोबारा इस पोस्ट पर Visit करके अपने कमेंट का Reply देख सकते हैं

3 Comments

New Comments
Unknown
admin Reply
July 2, 2021 at 3:09 PM ×

Bp-ed aur Dp-ed hota hai kya sir yaha

avatar
Unknown
admin Reply
July 20, 2021 at 11:19 AM ×

क्या आपके यहाँ पत्रकारिता से संबंधित कोई से विषय है तो कृपाय कर मुझे बताने का कष्ट करें

avatar
Unknown
admin Reply
February 10, 2023 at 9:32 PM ×

एडमिशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर रहे हैं लेकिन कोर्स डिटेल पर Diploma का ऑप्शन नहीं बता रहा क्योंकि मुझे डिप्लोमा रामचरित मानस

avatar
ऊपर Image/Text पर click करें