अभ्यास GK .COM HOME JOB GK Motivation News CTET

Cg teacher भर्ती में आगे की प्रक्रिया क्या होगी और कैसे होगी । पूरी जानकारी यहाँ पढ़े

Cg टीचर भर्ती में अब आगे की प्रक्रिया , भर्ती में होगी तेजी 

  • 👉🏻व्याख्याता की सभी सूची (मुख्य सूची एवम पूरक सूची) जारी हो चुकी है।

  • 👉🏻अपात्र ,अनुपस्थित , वेरिफिकेशन के लिए नही गए sk की जगह आगे और भी सत्यापन के लिए बंचे कंडीडेट को बुलाया जाएगा...ये प्रक्रिया आगे और भी जारी रहेगा.....पात्र एवम अपात्र की सूची जारी हो के लिए भी प्रयास किया जा रहा है। ताकि भर्ती पारदर्शी हो....

  • 👉🏻शिक्षक ,सहायक शिक्षक,व्यायाम, अंग्रेजी माध्यम शिक्षक ,प्रयोगशाला शिक्षक के लिए बहुत जल्दी नोटिफिकेशन आएगा.....और काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ होगी.......

  • 👉🏻आगे व्याख्याताओ की जल्दी नियुक्ति हो एवम शिक्षक ,सहायक शिक्षक प्रयोगशाला शिक्षक, व्यायाम, अंग्रेजी माध्यम शिक्षक की काउंसलिंग प्रक्रिया जल्दी प्रारंभ हो इसके लिए संचालनालय में ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया जा रहा है।

  • 👉🏻व्याख्याता भाई एवम बहनों से निवेदन है कि जिनका नाम व्याख्याता की सूची में है वे शिक्षक ,सहायक शिक्षक तथा अन्य शिक्षक पदों की काउंसलिंग में भाग  न लें......ताकि अन्य नए भाई बहनों को इसका लाभ मिल सके.....व्याख्याताओ के लिए जल्दी पदस्थापना हो.....ऐसा निवेदन एवम प्रयास किया जा रहा है।

  • 👉🏻जो शिक्षाकर्मी बंधू वेरिफिकेशन भी करवा लिये है उनसे भी निवेदन है कि आपका संविलियन हो गया है ....तो आप भी नए कंडीडेट को मौका देने की कृपा करें और मानवता का परिचय देवें...

  • 👉🏻कोई भी व्यक्ति *किसी भी अन्य कंडीडेट पर छीटाकशी न करें हम सभी 14580 कंडीडेट एक थे, एक है....और एक रहेंगे.....* एकता ही हमारी ताक़त एवम पहचान है। जिनके कारण सब सम्भव हो पाया है इस बात को गंभीरता पूर्वक विचार करें.....

  • 👉🏻आगे भी आवश्यकता के अनुरूप संघ के द्वारा डिसीज़न लिया जायेगा......आगे मुख्यमंत्री  से मिलने का ओप्पोइन्मेंट लिया जा रहा है ताकि सभी की नियुक्ति जल्दी हो सके.......

 यह सभी जानकारी छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड बीएड संघ एवमं सोसल मीडिया से प्राप्त हुई है।

Share Post



Comment Instructure
आपके Comment का Reply जल्द ही मिल जाएगा आप दोबारा इस पोस्ट पर Visit करके अपने कमेंट का Reply देख सकते हैं
ऊपर Image/Text पर click करें