CBSC की ओर से CTET 2020 की परीक्षा के लिए नया परीक्षा तिथि निर्धारित की है । यह परीक्षा 31 जनवरी 2021 में रविवार के दिन निर्धारित की गई है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 के 14 संस्करण के लिए परीक्षा तिथि 5 जुलाई 2020 निर्धारित की गई थी । जो covid-19 के चलते परीक्षा तिथि को स्थगित कर दिया गया था और नई परीक्षा तिथि की घोषणा की जानी थी । दिनांक 4 नवंबर 2020 को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 के लिए नई परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है। जिसके अनुसार 31 जनवरी 2020 दिन रविवार को यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। www. ctet.nic.in चेक करते रहे ।
23 नए परीक्षा शहर बनाए गए :-
social distancing का पालन करने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 23 नए परीक्षा शहर को शामिल किया गया है । यह परीक्षा पहले 112 शहरों में आयोजित होता था । अब 23 नए शहर और अधिक हो गए हैं जिसके चलते परीक्षा शहरों की संख्या 135 हो चुकी है ।
कौन-कौन से नए शहर परीक्षा केंद्र बनेंगे :-
1) उधम सिंह नगर 2) सीतापुर
3) शाहजहांपुर 4) प्रतापगढ़
5) मैनपुरी 6) गोंडा
7) देवरिया 8) बुलंदशहर
9) बिजनौर 10) अंबेडकर नगर
11) लुधियाना 12) जमशेदपुर
13) हजारीबाग 14) बिलासपुर
15) भिलाई/ दुर्ग 16) सारण
17) सहरसा 18) रोहतास
19) पूर्णिया 20) गोपालगंज
21) बेगूसराय 22) नागो
23) लखीमपुर
इस तरह कुल 23 नए परीक्षा शहर बनाए गए हैं जिसमें से विद्यार्थी अपने निकटतम परीक्षा शहर को चुन सकेंगे।
नए परीक्षा शहर को चुनने का मौका online सुधार कब से कब तक :-
अभ्यर्थी अपने आवेदन में चुने गए परीक्षा शहर में अब सुधार कर सकेंगे इसके लिए 7 नवंबर 2020 से 16 नवंबर 2020 तक पुनः परीक्षा केंद्रों का चयन करके सबमिट करना होगा।
से संबंधित अधिक जानकारी यहाँ देखे :- Click hear
Ctet से संबंधित जानकारी पाते रहने के लिए हमसे जुड़े रहे ।
आपके Comment का Reply जल्द ही मिल जाएगा आप दोबारा इस पोस्ट पर Visit करके अपने कमेंट का Reply देख सकते हैं