Army Navy and Airforce में निकली बंपर भर्ती 345 पदों पर होगी भर्ती।
Upsc अर्थात यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से भारतीय आर्मी नेवी और एयर फोर्स के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए 345 वैकेंसी जारी की है। यह भर्ती यूपीएससी ने सी डी एस के नाम से अर्थात कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज के नाम से यह परीक्षा लेगी।
क्या होगा परीक्षा पैटर्न ? :-
इस एग्जाम के पहले चरण में एंट्रेंस एग्जाम होगा जिसमें इंडियन मिलट्री अकैडमी इंडियन नेवल एकेडमी और इंडियन एयर फोर्स अकैडमी में एडमिशन के लिए सामान्यतः अंग्रेजी सामान्य ज्ञान और मैथमेटिक्स विषयों से परीक्षा ली जाएगी। यह तीनों परीक्षाएं 100-100 अंकों का होगा जिसे हल करने के लिए दो-दो घंटे का समय दिया जाएगा । अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान विषयों के लिए पेपर दिलाने के लिए सौ सौ अंकों का होगा जिसके लिए दो दो घंटे की अवधि दी जाएगी। यहां होने वाले प्रारंभिक पेपर बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। गलत उत्तर देने पर सही उत्तर में से अंको को काट लिया जाएगा।
भर्ती प्रक्रिया कैसी होगी ?
यह प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी। पहले चरण में सभी अभ्यर्थी कॉमन रूप से पेपर दिलाएंगे। चयनित अभ्यर्थियों को चरण दो और चरण तीन बार करना होगा। चरण 2 अर्थात स्टेप टू में officer intelligence rating test and picture performance description test होते हुए कैंडिडेट को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। स्टेप टू में पास हुए अभ्यर्थी को स्टेप 3 से होकर के गुजर ना होगा। स्टेप 3 में कैंडिडेट को interview group testing officer task Psychology test or conference test दिलाना होगा। step 3 चरण 3 लगातार चार दिनों तक चलेगा जिसमें अभ्यर्थी को वहां रहने खाने की सुविधा सरकार द्वारा दी जाएगी ।
योग्यता क्या होनी चाहिए :-
इस भर्ती में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को निम्नलिखित योग्यता पूर्ण होनी चाहिए :-
1) अभ्यर्थी अविवाहित हो
2) अभ्यर्थी भारत का नागरिक हो
3) अभ्यर्थी का स्नातक पूर्ण हुआ होना चाहिए जो भौतिकी रसायन और गणित में किया हो
4) अलग-अलग पदों पर और अलग-अलग योग्यताएं दी गई है
आवेदन कैसे करें :-
आवेदन करने के लिए यूपीएससी के ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.in ic.in पर जा करके अपना ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क कितना होगा :-
इस परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी को ₹200 ऑनलाइन एग्जामिनेशन फीस जमा करनी होगी। हालांकि यह परीक्षा महिला वर्ग विकलांग वर्ग अनुसूचित वर्ग और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए बिल्कुल मुफ्त है बिना आवेदन फीस के पेपर दिला सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि :-
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो चुकी है तथा इसके ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 नवंबर 2020 तक online portal शुरू रहेगा।
Tip :- ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ लें तभी ऑनलाइन आवेदन करें ।
Comment Instructure
आपके Comment का Reply जल्द ही मिल जाएगा आप दोबारा इस पोस्ट पर Visit करके अपने कमेंट का Reply देख सकते हैं
आपके Comment का Reply जल्द ही मिल जाएगा आप दोबारा इस पोस्ट पर Visit करके अपने कमेंट का Reply देख सकते हैं