*10.11.2020 दिन मंगलवार new software का tasting करना था dpi दौरा...कार्यक्रम सफलता पूर्वक टेस्टिंग किया गया*
सॉफ्टवेयर का डेमो दिखाया गया। यह डेमो शिक्षक पद का उदाहरण करते हुए दिखाया गया.... कई सवाल पूछे भी गए....कमियों को भी दूर किया गया.....finally सॉफ्टवेयर रेडी हो गया इससे निम्न बातों की जानकारी प्राप्त हुई....
1) व्याख्याता को छोड़ कर सभी भर्तियां सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही होगी......यह सॉफ्टवेयर mkcl पद्वति ही हैं केवल नाम चेंज है ।
2) इस सॉफ्टवेयर में मात्र 5 दिन में ही E या T सेलेक्ट हो जाएगा.....जो वर्तमान में सबसे कठिन काम हो रहा था....
3) अभ्यर्थी अपने मनपसंद के प्राथमिकता क्रम चुन सकता है जैसे 1 2 3 4 5..... फिर उसी के अनुरूप केवल एक जगह जाकर वेरिफिकेशन करवाएगा.....इससे समय धन की बचत होगी..
यह प्रक्रिया सहायक शिक्षक, प्रयोगशाला शिक्षक तथा अन्य के लिए भी होगा...
4) E या T चुनाव घर बैठे कम्प्यूटर,मोबाइल या कैफे से कर सकते है...नाम आने पर वेरिफिकेशन बस के लिए जाना पड़ेगा...जिससे प्रक्रिया सरल हो जाएगी....और अंतिम पद में भर्ती सम्भव हो पाएगी....
5) इस सॉफ्टवेयर में व्यापम द्वारा पहले से डाली हुई जानकारी उपलब्ध रहेगा यहां ID व्यापम का application नम्बर रहेगा मोबाईल नम्बर में OTP के द्वारा पासवर्ड बनाकर E या T को चुन कर final submit करना होगा।
6) चूंकि व्याख्याता का आधा वेरिफिकेशन पूर्ण हो गया है अतः बाकी के वेरिफिकेशन भी मैनुअल पद्वति से ही होगा....इसे भी जल्दी पूरा करने की योजना बनाई जा रही है।
जानकारी के अनुसार जिनका नाम अभी भी पूरक लिस्ट में नही आया है आगे उनका भी नाम आएगा बल्कि रैंक और भी नीचे जाएगा.....नाम नही आने से आप सभी चिंतित जरूर है पर इस संबंध में बातचीत हुई है। एक बार पूरे वेरिफिकेशन होने के बाद अपात्र की, E और T की सूची आएगी उसके बाद बचे पदों के लिए पुनः वेरिफिकेशन होगा जिसमें शेष लोगो का नाम आ जायेगा...
नोट :- इस जानकारी में किसी प्रकार की त्रुटि होती है तो इसकी जिमेदारी www.abhyasgk.com की नही होगी ।
आपके Comment का Reply जल्द ही मिल जाएगा आप दोबारा इस पोस्ट पर Visit करके अपने कमेंट का Reply देख सकते हैं