अभ्यास GK .COM HOME JOB GK Motivation News CTET

Teacher भर्ती प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप कैसे होगा , सम्पूर्ण जानकारी

 शिक्षक पदों पर काउंसिलिंग अर्थात संभाग चयन की प्रकिया 16 दिसम्बर से शुरू हो रही है , यह प्रकिया पूर्णतः ऑनलाइन होगी और आप घर बैठे अपने मोबाइल , लैपटॉप या डेस्कटॉप के द्वारा संभागों का चयन अपनी वरीयता अनुसार कर सकते हैं,

इसके लिए सवर्प्रथम आपको विभाग की वेबसाइट www.eduportal.cg.nic.in इन पर जाना होगा और वहां पर दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा लिंक ओपन होने के पश्चात आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे पहला log in दूसरा register

आपको रजिस्टर वाला ऑप्शन चुनना होगा जिसके पश्चात आपसे आपका रजिस्ट्रेशन नम्बर जो कि व्यापम की फॉर्म भरते समय मिला होगा और रोल नम्बर डालकर नीचे कैप्चा (captcha) कोड भरकर सबमिट करना होगा,

तत्पश्चात आपको आपका रिज़ल्ट दिखने लगेगा जिसमें आपका प्राप्तांक और व्यक्तिगत विवरण जैसे पिता का नाम, माता का नाम इत्यादि दिखेंगे , उसके नीचे आपको अपना वर्तमान का मोबाइल नम्बर जो कि आपके पास चालू अवस्था मे हो उसे डालना होगा उसमें OTP (One Time Password) आएगा जिसे सबमिट कर आप कन्फर्म करेंगे , उसके बाद आपको एक अपनी आईडी क्रिएट करनी होगी जैसा कि फ़ेसबुक या ट्विटर की आईडी बनाते समय करते है आईडी पासवर्ड बन जाने के बाद आपको वापस log in करना होगा उसी आईडी और पासवर्ड के साथ तत्पश्चात आपको आपके व्यापम में फॉर्म भरते समय चुने गए संभागों का विवरण नीचे शो होगा जिसे आप वरियता क्रम (1,2,3,4,5.....) की क्रम में चुनना होगा , जितने भी संभाग आपने परीक्षा दिखाते समय चुने थे उन सभी को चुनना अनिवार्य है जब तक आप चुनेंगे नही प्रकिया आगे नही बढ़ेगी

संभाग चयन के पश्चात आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर आगे बढ़ना होगा सॉफ्टवेयर आपसे पुनः पूछेगा की कहीं आप कोई परिवर्तन तो नही करना चाहते यदि आप परिवर्तन करना चाहे तो परिवर्तन करें अन्यथा आगे बढ़े और अंतिम में उस फॉर्म का प्रिंटआउट या PDF अपने पास रखें रहें ।


आपका संभाग चयन वरियता क्रम में हो चुका होगा ।


यही प्रकिया सहायक शिक्षक और प्रयोगशाला में भी होगा ।


निश्चिन्त रहें फॉर्म भरने के निर्देश भी उसी लिंक में उपस्थित रहेगा जो कि हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में उपलब्ध होंगी। 


किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या चाहे हो तकनीकी हो या और कुछ सबके लिए प्रत्येक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एक हेल्प डेस्क की व्यवस्था विभाग स्वयं करेगी और हमारे संघ का भी हेल्पडेस्क और हेल्पलाइन दोनों अवेलेबल होंगे, निश्चिन्त रहें


लोक शिक्षण संचालनालय में भी हेल्प डेस्क लगा रहेगा (विभाग का भी और प्रशिक्षित डीएड बीएड संघ का भी) किसी भी प्रकार की समस्याओं के लिए चाहे पासवर्ड से सम्बंधित हो या कोई भी समस्या ।


Share Post



Comment Instructure
आपके Comment का Reply जल्द ही मिल जाएगा आप दोबारा इस पोस्ट पर Visit करके अपने कमेंट का Reply देख सकते हैं
ऊपर Image/Text पर click करें