What do you know , WhatsApp new policy , and signal application
*कुछ ज़रूरी चीजें आपको करनी चाहिए, जिससे व्हाट्सप्प के नए प्राइवेसी से आप कुछ हद तक बच सके*, वैसे व्हाट्सप्प में *एन्ड तो एन्ड इंक्रिप्शन* होता हैँ जिस का सीधा मतलब होता हैँ कि *आपका मैसेज* सिर्फ आपने *जिसे भेजा* हैँ वही पढ़ सकता हैँ और अगर वो *स्क्रीनशॉट* ले के दूसरों को भेजे या *पर्सनली* दिखा रहे हैँ तो और भी दूसरे लोग पढ़ सकते हैँ मगर इसके अलावा कोई और यहाँ तक कि *व्हाट्सप्प* ख़ुद आपके किसी मैसेज को नहीं पढ़ सकता,
*अब नए पालिसी में क्या हैँ?*
नए पालिसी में व्हाट्सप्प ने कहा हैँ कि *आपके फ़ोन नंबर, आपकी प्रोफाइल फोटो, आपके स्टेटस, आपकी लोकेशन, आपका आईपी एड्रेस, आप कौन सा फ़ोन उपयोग करते हैँ? कौन सा सिम उपयोग में लाते हैँ? किस प्रकार के ग्रुप से जुड़े हैँ? आपके कॉन्टेक्ट्स में कौन से लोग हैँ?* इन सब सूचना को अब *8फरवरी* से फेसबुक के साथ बिज़नेस के उद्देश्य से बाँटने वाला हैँ।
*क्या ऐसी बातें पहले से होती आई हैँ?*
*जी हाँ,* फेसबुक आपके सूचना को पहले से दूसरी विज्ञापन कंपनी को बेचते आया हैँ ताकि दूसरी कंपनीयों को आपकी पसंद, नापसंद पता चल सके जैसे आपको कौन से ब्रांड का जूता पसंद हैँ?कौन सी राजनितिक पार्टी पसंद हैँ? जिससे वो आपको सिर्फ आपके पसंद के हिसाब से विज्ञापन दिखा सके ब्रेन वाश कर सके। फेसबुक के साथ मैसेंजर इंस्टाग्राम, गूगल यू ट्यूब पहले से ही ये आपके पर्सनल सूचनाओं को एकदूसरे से या किसी अन्य ऐप्प से साझा करते आए हैँ, और हमेशा करेंगे क्यूँकि आपको याद होगा फेसबुक ने व्हाट्सअप को 22 बिलियन डॉलर्स में खरीदा था तो वो इस पैसे को कही न कही से वसूलेगा जैसे आज के डेट में जिओ वसूल रहा हैँ वैसे ही आपकी सूचनाओं को आपस में साझा किया जाएगा ताकि आपकी पसंद जान सके, *आप सोचेंगे कि क्या ये सिर्फ आपके मैसेज पढ़ने के लिए बैठा हैँ मार्क जुकरबर्ग?*
*तो अभी आपको समझ नहीं आएगा*
ये ऐसा हैँ कि आपको क्या पसंद हैँ? तो ये तो इन्हें पहले से पता हैँ तब आपको क्या नापसंद हैँ यह भी पता हैँ फिर इसका उपयोग राजनितिक पार्टियां करती रहीं हैँ, आपको बार -बार झूठे विज्ञापन दिखाया जाता रहा हैँ और मानव मस्तिष्क ऐसा हैँ आप बार -बार झूठा चीज दोहराते जाओ कुछ समय बाद लोग उस झूठ को सच मान ही लेते हैँ । सरकार इस आपकी सूचना को व्हाट्सप्प से कभी भी मांगेंगी क्योंकि उन्हें आपको मेनूपुलेट करना यानि कि आपका ब्रेन वाश जो करना हैँ ताकि आप उन्हें वोट जो दे सके और उनकी झूठी बातों को सच मान सके । व्हाट्सप्प को ये सूचनाएं सरकार को भी देनी पड़ेगी क्यूँकि उसे भारत में बिज़नेस जो करना हैँ ।
बचाव के तरीके -
1. व्हाट्सप्प ही अनइंस्टाल कर दे ।
2. स्टेटस न रखें ।
3. सेंसिटिव कंटेंट न तो भेजे न फ़ोन में रखें ।
4. व्हाट्सअप बिज़नेस का उपयोग न ही करें या उसमें मैसेज न भेजे न स्वीकार करें ।
5.सिग्नल या टेलीग्राम ऐप्प यूज करें,
क्यूंकि इन दो एप्लीकेशन में प्राइवेसी पालिसी में स्पष्ट हैँ कि ये आपकी कोई भी सूचना किसी भी कंपनी को बेचती ही नहीं हैँ । क्यूँकि सिग्नल कम्पनी को जिसने बनाया हैँ पहले ये व्हाट्सप्प में ही काम किया करते थे मतलब व्हाट्सअप के को -फाउंडर हैँ
और उनका व्हाट्सअप फेसबुक से इसलिए विवाद भी हुआ क्योंकि वो नहीं चाहते थे कि आपकी निजी सूचना व्हाट्सअप किसी भी कंपनी के साथ साझा करें, इसके लिए इन्होंने 6000 करोड़ रुपये भी छोड़ दिए और सिग्नल ऐप्प को बनाया इनका नाम हैँ *ब्रायन एक्टन*
ये आपकी निजी जानकारी को नहीं बेचेंगे क्योंकि इस वजह से ही सिग्नल ऐप्प बनाया गया हैँ, मूझे सिग्नल ऐप्प ने पैसे नहीं दिए हैँ न मैं उन का प्रचार कर रहा हूँ । मैं व्हाट्सप्प और सिग्नल में अब से मुख्य अंतर जो होगा वो बता रहा हूँ ।
मेरी निजी राय में आप व्हाट्सप्प यूज करते रहिए पर ऊपर जो मैंने 2 से 5 नंबर तक उपाय सुझाए हैँ उन्हें मानिये, इससे आपकी कम से कम सूचना साझा होंगी,क्यूँकि फोन नंबर और ईमेल आई डी आप सब पहले से सभी बड़ी ऐप्प में देते ही आए हैँ तो कोई बहुत बड़ा इशू नहीं हैँ ।
जानकारी के लिए बता दूँ कि व्हाट्सप्प ऐसा यूरोप में नहीं करता क्योंकि वहाँ एक स्ट्रांग प्राइवेसी लॉ हैँ भारत में व्हाट्सअप या किसी भी ऐप्प जो आपकी सूचना को साझा न कर सके ऐसा कोई लॉ नहीं हैँ ।
Tip :- यह सभी जानकारी सोसल मीडिया से प्राप्त हुई है।
अन्य पोस्ट भी पढ़े ।
Comment Instructure
आपके Comment का Reply जल्द ही मिल जाएगा आप दोबारा इस पोस्ट पर Visit करके अपने कमेंट का Reply देख सकते हैं
आपके Comment का Reply जल्द ही मिल जाएगा आप दोबारा इस पोस्ट पर Visit करके अपने कमेंट का Reply देख सकते हैं
1 Comments:
New CommentsHow to download casino for PC & Mac (and play on Windows 10)
If you enjoy 거제 출장마사지 gambling on 논산 출장마사지 the Mac version, you can do so using Steam client. 경주 출장마사지 If you are experiencing a Mac gaming 춘천 출장샵 problem, call 의정부 출장마사지 one-line at 1-855-STOP-UP-GAME